बस्ती।भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि के बीच मौजूद बस्ती जिले में कोरोना वायरस का बम गिर गया। एक युवक की मौत के बाद जिले में मचे हड़कंप के बीच इस वायरस की चपेट में एक और युवक आ गया है।" alt="" aria-hidden="true" />
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए लॉकडाउन के बीच लोगों की दिल-दिमाग में दहशत छा गया है। गौरतलब है शहर के तुरकहिया मुहल्ले में रहने वाले 25 साल के हसनैन की बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद पता चला कि उसको कोरोना संक्रमण में था। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों को इस वायरस से निजात दिलाने के आईसोलेट करने के साथ उनका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया। गुरुवार को हसनैन के दोस्त सिराज को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बस्ती के युवक की कोरोना से हुई मौत के बाद खलबली मचा दी है। हसनैन के कोरोना से मौत की पुष्टि के बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों व नर्सों समेत 10 लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है। गौरतलब है हसनैन अली कुछ दिन पहले मुम्बई से घर लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। वहां उसकी मौत हो गयी थी। अब बस्ती जिले में हसैनन के 21 साल के दोस्त सिराज को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी है। सिराज भी हसनैन के साथ मुंबई गया था। बस्ती सीएमओ ने बताया कि हसनैन की मौत के उसके परिवार के साथ दोस्तों को क्वारंटीन करने के साथ जांच के लिए सैंपल भेजे गए। जांच रिपोर्ट के अनुसार उसका एक दोस्त कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसको आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है।
बस्ती में एक और युवक का निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप